Delhi High Court issues summons to Uddhav Thackeray and others in defamation case-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 9:11 pm
Location
Advertisement

मानहानि मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने उद्धव ठाकरे व अन्य को जारी किया समन

khaskhabar.com : मंगलवार, 28 मार्च 2023 3:57 PM (IST)
मानहानि मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने उद्धव ठाकरे व अन्य को जारी किया समन
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सहयोगी राहुल रमेश शेवाले द्वारा दायर मानहानि के मामले में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, सांसद संजय राउत और विधायक आदित्य ठाकरे को समन जारी किया। शेवाले ने कुछ बयानों के लिए तीनों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था, इसमें आरोप लगाया गया था कि शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट ने 2 हजार करोड़ रुपये में पार्टी का चुनाव चिह्न् खरीदा था।

शेवाले की ओर से पेश होते हुए, वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव नैय्यर ने अदालत से एक निषेधाज्ञा पारित करने का अनुरोध किया, ताकि उन्हें आगे कोई मानहानि का दावा करने से रोका जा सके। न्यायमूर्ति प्रतीक जालान ने कहा कि पक्षकारों की प्रतिक्रिया के बाद ही एक आदेश पारित किया जाएगा।

अदालत ने मामले को अगली सुनवाई के लिए 17 अप्रैल को तय की।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement