Delhi court reserves verdict for December 16 in Unnao rape case against Kuldeep Sengar-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:22 am
Location
Advertisement

उन्नाव दुष्कर्म मामले पर फैसला सुरक्षित, 16 दिसंबर को तय होगी विधायक सेंगर की सजा!

khaskhabar.com : मंगलवार, 10 दिसम्बर 2019 5:38 PM (IST)
उन्नाव दुष्कर्म मामले पर फैसला सुरक्षित, 16 दिसंबर को तय होगी विधायक सेंगर की सजा!
उन्नाव। दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को उन्नाव दुष्कर्म मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। यह मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से जुड़ा हुआ है। कोर्ट 16 दिसंबर को फैसला सुना सकता है। मामले में सेंगर की सहयोगी शशि सिंह भी आरोपित है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मामले की सुनवाई दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में चल रही है। शीर्ष अदालत ने अगस्त में निचली अदालत को सुनवाई 45 दिनों में पूरी करने का आदेश दिया था। सेंगर के खिलाफ कोर्ट में चार अलग-अलग मामले चल रहे हैं। सेंगर पर अपहरण, दुष्कर्म और हत्या की कोशिश सहित कई धाराओं में मुकदमा चल रहा है।

नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में 16 दिसंबर को फैसला आ सकता है। सेंगर पर दोष सिद्ध हो जाता है तो उन्हें उम्रकैद की सजा हो सकती है। सेंगर फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। तीस हजारी कोर्ट ने 2017 में उन्नाव में एक नाबालिग लडक़ी के दुष्कर्म के मामले में सेंगर के खिलाफ अगस्त में ही आरोप तय किए थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement