Defense chopper rescues migrant laborers in Rajban-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 5, 2024 8:18 am
khaskhabar
Location
Advertisement

राजबन में प्रवासी मजदूरों को डिफेंस चॉपर ने बचाया

khaskhabar.com : मंगलवार, 11 जुलाई 2023 7:32 PM (IST)
राजबन में प्रवासी मजदूरों को डिफेंस चॉपर ने बचाया
सिरमौर । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा की सिरमौर जिला के राजबन क्षेत्र में गिरी नदी के बीचों बीच 5 प्रवासी मजदूर पिछले 3 दिन से टापू में फंसे हुए थे। लगातार उन्हें बाहर निकालने का प्रयास हुआ पर कामयाबी नहीं मिली। आज दोबारा से दो प्रकार के प्रयास हुए। एन0डी0आर0एफ0 की टीम ने अपना प्रयास शुरू किया और डिफेंस ने बाई एयर लिफ्टिंग का प्रयास शुरू किया। राफ्ट लेकर नदी पार करके एन0डी0आर0एफ0 के लोग टापू में पहुंचे। इसी मध्य डिफेंस के चैपर ने पांचो प्रवासियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।


इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ राजीव बिन्दल के साथ पूर्व मंत्री एवं विधायक सुखराम चैधरी, पूर्व विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता बलदेव तोमर, बीडीसी चेयरमैन हितेन्द्र, पूर्व प्रधान एवं मण्डल उपाध्यक्ष बृजेश गोयल आदि अनेक लोग इस बचाव कार्य के समय लगातार प्रशासन के साथ खड़े रहे और एनडीआरएफ टीम का हौंसला बढ़ाते रहे।

साथ ही पांवटा-शिलाई मार्ग जो डबल लेन हाई-वे एनएच 707 निर्माणाीधन है, कच्ची ढांक के पास भारी बरसात के कारण पूरी सड़क नदी में चली गई।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ राजीव बिन्दल, पूर्व मंत्री एवं विधायक सुखराम चैधरी, पूर्व विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता बलदेव तोमर, बी0डी0सी0 चेयरमैन हितेन्द्र, पूर्व प्रधान एवं मण्डल उपाध्यक्ष बृजेश गोयल आदि ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ मौके का निरिक्षण किया और उन्हें हिदायतें भी दी।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement