Death on the roadside... Middle-aged man suspected to have died of heat stroke-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 9, 2025 6:06 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

सड़क किनारे मौत...हीट स्ट्रोक से अधेड़ की मौत की आशंका

khaskhabar.com: शनिवार, 14 जून 2025 7:27 PM (IST)
सड़क किनारे मौत...हीट स्ट्रोक से अधेड़ की मौत की आशंका
गाजीपुर रोडवेज डिपो परिसर में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी


गाजीपुर। यहां रोडवेज डिपो परिसर में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। शव की अब तक शिनाख़्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हीट स्ट्रोक से मौत की आशंका जताई जा रही है।

गाजीपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित यूपी रोडवेज डिपो परिसर का मामला है। जहाँ शनिवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीरों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने की कोशिश शुरू कर दी है।

"डिपो परिसर में एक व्यक्ति का शव मिला है। प्रथम दृष्टया हीट स्ट्रोक से मौत की आशंका है। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।"

स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक आसपास का नहीं लगता। गर्मी और हीट स्ट्रोक के कारण उसकी मौत होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गर्मी ने जनजीवन बेहाल कर दिया है। ऐसे में हीट स्ट्रोक से मौत की आशंका ने चिंता बढ़ा दी है। पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement