Death of newborns: 3 doctors of Banswara district hospital suspended and 6 apo-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:45 am
Location
Advertisement

नवजात शिशुओं की मौत: बांसवाड़ा जिला अस्पताल के 3 चिकित्सक निलम्बित व 5 एपीओ

khaskhabar.com : सोमवार, 04 सितम्बर 2017 6:34 PM (IST)
नवजात शिशुओं की मौत: बांसवाड़ा जिला अस्पताल के 3 चिकित्सक निलम्बित व 5 एपीओ
जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने बांसवाड़ा जिले के महात्मा गांधी अस्पताल में नवजात शिशुओं की मृत्यु की घटना को अत्यंत गंभीरता से लिया एवं निदेशक आरसीएच से इस प्रकरण की जांच करवायी। जांच रिपोर्ट के आधार पर पीएमओ सहित 3 चिकित्सकों को निलम्बित एवं 5 चिकित्सकों को एपीओ किया गया है। साथ ही 3 चिकित्सकों के विरूद्ध एवं 4 नर्सिंगकर्मियों के विरूद्ध 17 सीसीए में अनुशासनात्मक कार्यवाही की गयी है।

सराफ एवं प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग वीनू गुप्ता ने सोमवार को बांसवाड़ा जिला अस्पताल की स्थिति के बारे में प्राप्त रिपोर्ट की विस्तार से समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस रिपोर्ट के आधार पर पीएमओ डाॅ. वी.के. जैन, प्रमुख विशेषज्ञ गायनी डाॅ. पी.सी. यादव एवं ब्लाॅक पीएमओ डाॅ. जितेन्द्र बंजारा को निलम्बित किया गया है। साथ ही बांसवाड़ा में पदस्थापित 5 चिकित्सकों को आरसीएचओ डाॅ. मनीषा चौधरी, प्रमुख विशेषज्ञ (गायनी) डाॅ. दिव्या पाठक, डाॅ. ओ.पी. उपाध्याय, डाॅ. जयश्री जैन एवं कनिष्ठ विशेषज्ञ गायनी डाॅ. शालिनी नानावाटी को एपीओ किया गया है। आदशानुसार 3 चिकित्सकों डाॅ. पुष्पा कुमारी चरपोटा व डाॅ. प्रीतेश जैन व डाॅ. एम.के. जैन के विरूद्ध सीसीए नियम 17 में कार्यवाही प्रारम्भ की गयी है। साथ ही बांसवाड़ा में पदस्थापित चिकित्साकर्मी सुन्दरी वैष्णव, इन्दिरा माईडा व सुकली गरासिया व सुन्नी एमटी को निलम्बित कर 17 सीसीए की कार्यवाही की गयी है।

सराफ ने बताया कि कनिष्ठ गायनी डाॅ. दिप्ती चित्रा, एसएमओ शिशु रोग विषेषज्ञ डाॅ. अमित श्रीवास्तव, जे.एस. गायनी डाॅ. बनवारी लाल मीना, एसएस गायनी डाॅ. सत्यनारायण चौबीसा, विशेषज्ञ सर्जरी डाॅ. एम.पी. शर्मा एवं एसएमओ डाॅ. ओपी. कुलदीप को कार्य व्यवस्था के तहत बांसवाड़ा जिला अस्पताल में पदस्थापित किया गया है। इनके अतिरिक्त चिकित्साकर्मी जया आहरी, कीर्ति पठान, दिप्ती सिंह एवं कमला डामोर जो कि कुशल प्रसव सहायक है का जिला अस्पताल के लेबॅर रूम में पदस्थापन किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement