Advertisement
एक्सपायरी कीटनाशक दवाओं समेत डीलर पकड़ा

मोगा। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की
शुक्रवार को मानसा आमद के 24 घंटे के बाद ही खेतीबाड़ी विभाग और पुलिस
विभाग ने एक्सपायरी डेट की कीटनाशक दवाएं बरामद करके डीलर भूषण कुमार को
गिरफ्तार कर लिया।
एसएचओ अजय कुमार परोचा खेतीबाड़ी विभाग के अधिकारी गिरजेश भारद्वाज ने बस स्टैंड जोगा में की गई नाकाबंदी के दौरान बरनाला की ओर से मानसा रही गाड़ी रोककर चेकिंग करके 45 लीटर मोनोक्रोटोफॉस, 9 लीटर पैराक्राफ्ट, 100-100 ग्राम की सौ शीशियां, 200 लीटर वाईमैनाथोन, 20 किलो एसीफैट कीटनाशक बरामद की। भारद्वाज ने बताया कि कुछ दवाएं एक्सपायरी डेट की हैं तो कुछ मौजूदा समय की। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में डीलर ने एक्सपायरी डेट की दवाएं सस्ते में सेल करने की बात मानी है।
एसएचओ अजय कुमार परोचा खेतीबाड़ी विभाग के अधिकारी गिरजेश भारद्वाज ने बस स्टैंड जोगा में की गई नाकाबंदी के दौरान बरनाला की ओर से मानसा रही गाड़ी रोककर चेकिंग करके 45 लीटर मोनोक्रोटोफॉस, 9 लीटर पैराक्राफ्ट, 100-100 ग्राम की सौ शीशियां, 200 लीटर वाईमैनाथोन, 20 किलो एसीफैट कीटनाशक बरामद की। भारद्वाज ने बताया कि कुछ दवाएं एक्सपायरी डेट की हैं तो कुछ मौजूदा समय की। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में डीलर ने एक्सपायरी डेट की दवाएं सस्ते में सेल करने की बात मानी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
मोगा
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
