Advertisement
पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, कॉन्स्टेबल को अगवा कर बनाया बंधक, दो आरोपी गिरफ्तार

भरतपुर। किसी मामले में वांछित अभियुक्त को पकड़ने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर एक कॉन्स्टेबल को बंधक बना लेने के मामले में थाना जुरहरा पुलिस द्वारा सोमवार को कुंदला नगला निवासी दो आरोपियों साहबदीन मेव पुत्र हिम्मत (58) और जफरुद्दीन उर्फ जफरु मेव पुत्र मोहम्मददीन (38) को गिरफ्तार किया है।
एसपी श्याम सिंह ने बताया कि रविवार को थाना जुरहरा के कॉन्स्टेबल गजेंद्र सिंह, जितेंद्र, अजय चतुर्वेदी और महेश प्राइवेट वाहन से स्थाई वारंटी तौफीक मेव निवासी गांबड़ी की तलाश में एसएचओ जयप्रकाश के निर्देश पर निकले थे। रास्ते मे मिले संदिग्ध जावेद मेव पुत्र शेरू निवासी कुन्दन नगला को थाने लाते समय पीछे से 30-35 व्यक्ति मोटरसाइकिल से हाथों में लाठी-डंडा व सरिया लेकर आए और रास्ता रोक लिया।
पुलिस टीम के साथ गाली गलौज कर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। कॉन्स्टेबल अजय चतुर्वेदी को पकड़कर उसके गुप्तांग में लात मार जेब से मोबाइल निकाल कर अपने पास रख लिया और उसे अगवा कर अपने साथ ले गए। इस घटना में शामिल कुन्दन का नगला गांव निवासी 22 आरोपियों एवं सांचौली व बामनी निवासी 1-1 आरोपी को को पुलिस जाब्ता द्वारा पहचाना गया। नामजद इन आरोपियों के साथ अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देख अगवा किये गये कॉन्स्टेबल को छुड़ाने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी हिम्मत सिंह व सीओ प्रदीप सिंह यादव के सुपरविजन एवं थानाधिकारी जयप्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित कर कुन्दन का नगला गांव में दबिश देकर कॉन्स्टेबल को छुड़ाया गया। पुलिस को बावर्दी देख खेत में खड़े साहबदीन मेव व जफरुद्दीन मेव भागने लगे, जिन्हें घेर कर पकड़ा गया। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पुलिस लगातार तलाश कर रही है।
एसपी श्याम सिंह ने बताया कि रविवार को थाना जुरहरा के कॉन्स्टेबल गजेंद्र सिंह, जितेंद्र, अजय चतुर्वेदी और महेश प्राइवेट वाहन से स्थाई वारंटी तौफीक मेव निवासी गांबड़ी की तलाश में एसएचओ जयप्रकाश के निर्देश पर निकले थे। रास्ते मे मिले संदिग्ध जावेद मेव पुत्र शेरू निवासी कुन्दन नगला को थाने लाते समय पीछे से 30-35 व्यक्ति मोटरसाइकिल से हाथों में लाठी-डंडा व सरिया लेकर आए और रास्ता रोक लिया।
पुलिस टीम के साथ गाली गलौज कर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। कॉन्स्टेबल अजय चतुर्वेदी को पकड़कर उसके गुप्तांग में लात मार जेब से मोबाइल निकाल कर अपने पास रख लिया और उसे अगवा कर अपने साथ ले गए। इस घटना में शामिल कुन्दन का नगला गांव निवासी 22 आरोपियों एवं सांचौली व बामनी निवासी 1-1 आरोपी को को पुलिस जाब्ता द्वारा पहचाना गया। नामजद इन आरोपियों के साथ अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देख अगवा किये गये कॉन्स्टेबल को छुड़ाने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी हिम्मत सिंह व सीओ प्रदीप सिंह यादव के सुपरविजन एवं थानाधिकारी जयप्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित कर कुन्दन का नगला गांव में दबिश देकर कॉन्स्टेबल को छुड़ाया गया। पुलिस को बावर्दी देख खेत में खड़े साहबदीन मेव व जफरुद्दीन मेव भागने लगे, जिन्हें घेर कर पकड़ा गया। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पुलिस लगातार तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
भरतपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
