Dead body of Makhna elephant found in Amangarh range in Bijnor, UP-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 21, 2023 2:03 pm
Location
Advertisement

यूपी के बिजनौर में अमानगढ़ रेंज में मिला मखना हाथी का शव

khaskhabar.com : मंगलवार, 03 जनवरी 2023 11:15 AM (IST)
यूपी के बिजनौर में अमानगढ़ रेंज में मिला मखना हाथी का शव
बिजनौर | उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के अमानगढ़ वन रेंज के मकानिया बीट के कंपार्टमेंट नंबर 18 में एक 15 वर्षीय मखना हाथी का शव मिला है। पिछले साल नवंबर के बाद से वन रेंज में मरने वाला यह चौथा हाथी है। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वनकर्मियों की एक टीम बढ़ापुर वन रेंज में गश्त पर थी। गश्त के दौरान अमानगढ़ वन रेंज के मकानिया बीट के कंपार्टमेंट नंबर 18 में टीम को एक मखना (दंतहीन) हाथी मृत अवस्था मे पाया गया। बिजनौर के संभागीय वन अधिकारी अनिल कुमार पटेल ने मंगलवार को बताया कि मखना हाथी का शव मिला है। इसकी उम्र लगभग 15 साल के बीच बताई गई है।

उन्होंने ने कहा हाथी के सभी अंग सुरक्षित हैं। शव देखने पर लगभग 2 दिन पुराना लग रहा है। प्रथम दृष्टया किसी बीमारी के चलते हाथी की मौत होना प्रतीत हो रहा है।

पशु चिकित्सकों की एक टीम को मौत के सही कारण की जांच करने के लिए कहा गया है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement