Daylight theft incident revealed, two arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 26, 2023 6:12 am
Location
Advertisement

मकान से दिनदहाड़े चोरी की वारदात का खुलासा, दो गिरफ्तार

khaskhabar.com : शनिवार, 28 जनवरी 2023 4:47 PM (IST)
मकान से दिनदहाड़े चोरी की वारदात का खुलासा, दो गिरफ्तार
जोधपुर। जोधपुर में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने मकान से दिनदहाड़े ज्वेलरी और रुपए चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने शोभावतों की ढाणी के भवानी नगर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी वारदात को अंजाम देने के लिए अजमेर से जोधपुर आए थे और चोरी करने के बाद फरार हो गए।

थाना अधिकारी जुल्फीकार अली ने बताया 19 दिसंबर को भवानी नगर के रहने वाले सुरेंद्र डोसी पुत्र गौतम चंद जैन के मकान से चोरों ने दिनदहाड़े जेवर और रुपए चोरी किए थे। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी पहलुओं आधार पर जांच शुरू की।

इसके बाद पुलिस ने अजमेर जिले में सराना निवासी विनोद उर्फ रोडू (32) पुत्र गोपाल नायक और सोनू (19) पुत्र नंदा बागरिया को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों नेपूछताछ में दो और चोरी की वारदात करना भी कबूला है। अब पुलिस आरोपियों से चोरी का माल बरामद करने जुटी है

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement