Dausa. DPL : Final match will be between Baijupada Bravo and Hospital Harrihar-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 12, 2024 10:59 am
Location
Advertisement

डीपीएल : बैजूपाड़ा ब्रावो व हॉस्पिटल हैरिहर के बीच होगा फाइनल मुकाबला

khaskhabar.com : शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 7:27 PM (IST)
डीपीएल : बैजूपाड़ा ब्रावो व हॉस्पिटल हैरिहर के बीच होगा फाइनल मुकाबला
दौसा। डीपीएल (दौसा पुलिस लीग) SBI T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले हुए। पहला सेमी फाइनल मुकाबला दौसा में बैजूपाड़ा ब्रेवो व बालाजी मैजिक के बीच में हुआ। बैजूपाड़ा ब्रेवो ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 10 विकेट पर 132 रन बनाए। जवाब में बालाजी मैजिक ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.4 ओवर में 10 विकेट पर 119 ही बनाये और बैजूपाड़ा ब्रेवो टीम ने 13 रन से जीत हासिल की।


इस मैच में हेमंत लोटवाडा को मैन ऑफ द मैच दिया गया। उन्होंने 32 बॉल पर 26 रन की पारी व 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए।

दूसरा सेमी फाइनल मैच बसवा ब्लास्टर्स व हास्पिटल हैरियर के बीच में हुआ। हॉस्पिटल हैरियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में 10 विकेट पर 112 रन बनाए। जवाब में बसवा ब्लास्टर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.3 ओवर में 10 विकेट पर 90 रन बनाए। हास्पिटल हैरियर ने 22 रन से जीत हासिल की।

इस मैच में आशुतोष तिवाडी को मैन ऑफ द मैच दिया गया उन्होंने 4 ओवर में ।। रन देकर 4 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement