Dausa: BJP candidate Jagmohan Meena voter gratitude yatra starts from December 3-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 11, 2024 5:32 pm
Location
Advertisement

दौसा: भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा की मतदाता आभार यात्रा 3 दिसंबर से शुरू

khaskhabar.com : शनिवार, 30 नवम्बर 2024 5:27 PM (IST)
दौसा: भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा की मतदाता आभार यात्रा 3 दिसंबर से शुरू
दौसा। विधानसभा उपचुनाव में हार के बावजूद भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा जनता के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए 3 दिसंबर से मतदाता आभार यात्रा शुरू करेंगे। यह यात्रा नांगल राजावतान क्षेत्र के बडागांव से प्रारंभ होगी।


मीणा इस यात्रा के दौरान देलाडी, ठीकरिया, रानीवास, लाडली का बास, खेडा, थूमडी, खटेरा की ढाणी, कालीखाड, कूकवाल, छारेडा, बैजवाडी, जग्गा मोड, चूडियावास, और बागपुरा जैसे गांवों का दौरा करेंगे। इन स्थानों पर पहुंचकर वे उपचुनाव के दौरान मिले समर्थन के लिए मतदाताओं का आभार प्रकट करेंगे।

जगमोहन मीणा ने कहा कि यह यात्रा उनके लिए जनता के प्रति सम्मान और विश्वास व्यक्त करने का अवसर है। उन्होंने कहा, *"भले ही परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आया, लेकिन जनता का स्नेह और समर्थन हमारे लिए सबसे बड़ा बल है।"*

मीणा की यह पहल न केवल उनकी विनम्रता का परिचय देती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि वे अपने क्षेत्र के लोगों के साथ संवाद बनाए रखने और उनके प्रति प्रतिबद्ध रहने के लिए तत्पर हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement