Advertisement
दौसा विधानसभा उपचुनाव : हाईकोर्ट ने खारिज की नामांकन न स्वीकारने पर दायर याचिका
याचिकाकर्ता ने बताया कि वह घंटों तक रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में इंतजार करते रहे, जबकि अधिकारी वीसी में व्यस्त थे। नामांकन के लिए पूरी फीस जमा करने के बावजूद, उनके नामांकन पत्र को अस्वीकृत कर दिया गया। याचिका में मुख्य चुनाव आयुक्त, राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी और दौसा के रिटर्निंग अधिकारी को पक्षकार बनाया गया था।
न्यायाधिपति सुदेश बंसल ने याचिका देरी से दायर होने का हवाला देते हुए उस पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। इसके बाद, याचिकाकर्ता की सहमति के अनुसार याचिका को वापस लिया गया और अदालत ने उसे खारिज कर दिया। हालांकि, कोर्ट ने याचिकाकर्ता को चुनाव याचिका के जरिए अपनी बात रखने की अनुमति दी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
दौसा
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement