Data base update of all the families of the state on the basis of census 2011: CM-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 2, 2023 5:07 pm
Location
Advertisement

जनगणना 2011 के आधार पर प्रदेश के सभी परिवारों का डाटा बेस अपडेट होना चाहिए: सीएम

khaskhabar.com : मंगलवार, 01 जनवरी 2019 9:33 PM (IST)
जनगणना 2011 के आधार पर प्रदेश के सभी परिवारों का डाटा बेस अपडेट होना चाहिए: सीएम
कैथल। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में सामाजिक, आर्थिक जातिगत जनगणना 2011 के आधार पर दर्ज किए गए प्रदेश के सभी परिवारों का डाटा बेस अपडेट किया जाना है, ताकि सभी विभागों द्वारा इसी डाटा बेस के आधार पर योजनाओं व सेवाओं का लाभ दिया जा सके। इस कार्य के लिए सरकारी कार्य हेतू आने वाले स्थलों पर लोगों को फार्म उपलब्ध करवाए जाएं, जिसमें वे अपने परिवार की पूर्ण जानकारी भर सकें।

मनोहर लाल प्रदेश के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यू, मुख्य सचिव डीएस ढेसी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर व वित्त विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रैस के जरिए से सभी उपायुक्तों को संबंधित परिवारों का डाटा बेस तैयार करने बारे दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने सभी अधिकारियों व प्रदेश वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ऐसे 46 लाख परिवारों के डाटा बेस को तैयार करने में सभी अधिकारी गंभीरता पूर्वक कार्य करें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement