Danced on elevated road with jam in hand and rifle around neck..see pics-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 21, 2023 12:38 pm
Location
Advertisement

एलिवेटेड रोड पर हाथ में जाम और गले में राइफल डाल किया डांस..देखे तस्वीरें

khaskhabar.com : सोमवार, 06 फ़रवरी 2023 11:28 AM (IST)
एलिवेटेड रोड पर हाथ में जाम और गले में राइफल डाल किया डांस..देखे तस्वीरें
गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस रील बनाने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। लेकिन गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर रील बनाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। हाल ही में दो और नए वीडियो सामने आए हैं। सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि एक फॉर्च्यूनर में 6 युवक बैठे हैं। गाड़ी को चलाने वाला शख्स पहले अंदर ही राइफल में गोली भरता है। फिर कार के शीशे से राइफल बाहर निकाल कर हवाई फायरिंग करता है। इसके बाद वह एलिवेटेड रोड पर गाड़ी खड़ी करता है। फिर सभी युवक सड़क पर शराब पीते हैं। इसके बाद सभी हरियाणवी गाना 'मैं तेरे इश्क में भूल गया संसार' पर डांस करते हैं। इस दौरान एक युवक गले में दो राइफल टांग कर डांस करता है। इसके अलावा 2 युवकों के हाथ में शराब से भरे डिस्पोजल ग्लास नजर आ रहे हैं। दो के हाथ में लाइसेंसी बंदूक है। बाकी दो युवक वीडियो बना रहे हैं। पहली नजर में ये दोनों बंदूकधारी प्राइवेट सुरक्षाकर्मी दिखाई दे रहे हैं। इन्हीं युवकों में से किसी ने वीडियो वायरल किया है।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के गाड़ी की पहचान कर ली है। इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार ने बताया, शुरुआती जांच में पता चला है कि फॉर्च्यूनर राजा चौधरी की है। वह कविनगर थाना के चिरंजीव विहार का रहने वाला है। राजा चौधरी और उसके साथियों पर इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/4
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement