देवरिया। बैंक घाटे में जा रहे थे, बैंको को उबारने एवं
माफियाओं के कालेधन पर अंकुश लगाने के लिए नोट बंदी जरूरी था | इससे भारत की
अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी | जनता नोटबंदी के बाद परेशान होने के बाद भी खुश हैं, लोगों को यह बात अच्छे से समझ आ रही है कि यह तकलीफ उनके
भविष्य के लिए अच्छा काम करेगी |उन्होंने बैंक अधिकारियों को आगाह किया कि ठीक से काम करें किसी भी बैंक
ग्राहकों का उत्पीडन नहीं होना चाहिए |
बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें