Crowd of women in temples on the first Monday of Sawan Sawai Madhopur. -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 17, 2025 6:28 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

सावन के पहले सोमवार को मंदिरों में महिलाओं की भीड़

khaskhabar.com: सोमवार, 22 जुलाई 2024 2:03 PM (IST)
सावन के पहले सोमवार को मंदिरों में महिलाओं की भीड़
सवाई माधोपुर। पवित्र सावन मास के प्रथम सोमवार को सवाई माधोपुर के शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। अलसुबह से ही शिवालय "हर हर महादेव" और "बम बम भोले" के जयकारों से गुंजायमान रहे। इस विशेष दिन पर शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी और श्रद्धालु शिव आराधना में लीन नजर आए। हिंदू धर्म में सावन माह का विशेष महत्व माना जाता है, और इस महीने के सोमवार का तो विशेष ही महत्व होता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, माता पार्वती ने श्रावण माह में तपस्या कर भगवान शिव को प्रसन्न किया था और उन्हें पति के रूप में प्राप्त किया था। इसी कारण, श्रवण माह के सोमवार को लेकर महिलाओं में विशेष आस्था है। मान्यता है कि श्रवण माह के सोमवार का उपवास रखने से कंवारी कन्याओं को अच्छे वर की प्राप्ति होती है और विवाहित महिलाओं को अखण्ड सौभाग्यवती होने का वरदान मिलता है। इस बार सावन माह की शुरुआत सोमवार से हुई, जिसे बेहद शुभ माना जा रहा है। सावन के प्रथम सोमवार को शिवालयों में आस्था का सैलाब देखने को मिला। अलसुबह से ही शिव भक्तों का शिवालय पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। श्रद्धालु शिवलिंग पर बिलपत्र, धतूरा चढ़ाने के साथ ही जलाभिषेक और रुद्राभिषेक करते नजर आए। महिलाएं, पुरुष, बच्चे सभी शिव आराधना में लीन दिखे। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा अर्चना कर अपने और अपने परिवार की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।
जिले के सभी शिव मंदिरों में शिव भक्तों का तांता लगा हुआ था और लोग शिव आराधना में लीन थे। सावन माह के पूरे महीने शिवालयों में विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं। श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक कर उनकी कृपा पाने के लिए प्रार्थना करते हैं।
सावन के पहले सोमवार को सवाई माधोपुर के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ इस बात का प्रमाण है कि लोगों में भगवान शिव के प्रति गहरी आस्था और श्रद्धा है। सभी श्रद्धालु पूरी भक्ति और समर्पण के साथ भगवान शिव की पूजा-अर्चना में लीन थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement