Advertisement
मौनी अमावस्या पर करोड़ों लोग लगाएंगे संगम में डुबकी, रेलवे चलाएगा 150 से अधिक ट्रेनें

उत्तर मध्य रेलवे के पीआरओ अमित मालवीय ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि मौनी अमावस्या पर प्रशासन का अनुमान है कि 8-10 करोड़ श्रद्धालु आएंगे। इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से स्वाभाविक रूप से रेलवे प्रशासन सतर्क है और तत्परता से पूरी तरह से तैयारियों में लगा हुआ है।
उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति के दिन विशेष ट्रेनों की अधिकतम संख्या संचालित की गई थी। इस बार हम कई नियमित ट्रेनों के साथ-साथ 150 से अधिक विशेष ट्रेनें संचालित करेंगे। औसतन हर साढ़े चार मिनट में जंक्शन से एक ट्रेन रवाना होगी।
उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे के तीनों जोन में नौ स्टेशनों को चिह्नित किया गया है। इन स्टेशनों पर पूरी व्यवस्था की गई है। सीसीटीवी कैमरों के साथ आरपीएफ के जवानों द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए रेलवे ने टिकटिंग की अच्छी व्यवस्था की है।
उल्लेखनीय है कि प्रयागराज जाने के लिए रेलवे कई विशेष ट्रेनों का संचालन भी कर रहा है जिससे यात्रियों को प्रयागराज आने के दौरान काफी सुविधा मिल रही है। रेलवे काउंटरों पर टिकटिंग की व्यवस्था बढ़ाई गई है। रेलवे स्टेशनों पर मेडिकल की सुविधा बढ़ाई गई है।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
इलाहाबाद
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
