Criminals looted Rs 48 lakh from a bank in Bihar-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 25, 2023 12:16 pm
Location
Advertisement

बिहार में अपराधियों ने बैंक से 48 लाख रुपए लूटे

khaskhabar.com : गुरुवार, 13 अप्रैल 2023 05:37 AM (IST)
बिहार में अपराधियों ने बैंक से 48 लाख रुपए लूटे
मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने एक बैंक में धावा बोलकर करीब 48 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक, चकिया-केसरिया रोड स्थित बजरंगी नगर के आईसीआईसीआई बैंक में बुधवार को कामकाज चल रहा था। तभी, दोपहर के बाद ग्राहक के रूप में पांच की संख्या में बदमाश बैंक में घुसे और हथियार लहराते हुए बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों को धमकी देने लगे।

ग्राहक और कर्मचारी कुछ समझ पाते कि दो बदमाश कैश काउंटर के पास जाकर सभी रुपए लूट लिए और फिर सभी फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा भी बैंक पहुंचे। घटना को लेकर शाखा प्रबंधक और बैंक के अन्य कर्मियों से पूछताछ की।

उन्होंने बताया कि करीब 48 लाख रुपए लुटेरे लूटकर फरार हुए है। उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement