Cracks in houses in two areas of Auraiya, PWD started investigation-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 26, 2023 5:10 am
Location
Advertisement

औरैया के दो इलाकों के मकानों में आई दरारें, पीडब्ल्यूडी ने शुरू की जांच

khaskhabar.com : गुरुवार, 19 जनवरी 2023 10:43 AM (IST)
औरैया के दो इलाकों के मकानों में आई दरारें, पीडब्ल्यूडी ने शुरू की जांच

औरैया (उत्तर प्रदेश) | उत्तराखंड के जोशीमठ और कर्णप्रयाग और उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और बागपत के बाद उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में करीब 15 घरों में दरारें आ गई हैं। जिले के मदार दरवाजा और विधि चंद्र इलाकों में घरों में दरारें आने की सूचना है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, हालांकि घरों में दरारें आने के सही कारण का पता लगाना अभी बाकी है।

दोनों इलाकों में लगभग 1,000 से 1,300 घर हैं। यहां बने कुछ पक्के मकानों में पिछले कुछ महीनों में दरारें दिखने लगी हैं।

शुरुआत में स्थानीय लोगों ने इसकी वजह बारिश को माना। बाद में 15 से अधिक मकानों की नींव, छत व दीवारों में दरारें आने से लोग सहम गए, जिससे जिला प्रशासन सतर्क हो गया।

वर्तमान में समस्या दो इलाकों में रहने वाले 15 लोगों और कुछ अन्य लोगों के घरों में मौजूद है।

विधीचंद्र मोहल्ले के मूलचंद्र अग्रवाल, जिनके घर में दरारें आ रही हैं, कहते हैं, इस घर में हमने अपनी पूरी जिंदगी की कमाई लगा दी है, अब समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें. अभी तो हमने पड़ोस के मोहल्ले में किराये के घर में शिफ्ट होने का फैसला लिया है।

उन्होंने कहा, प्रशासन अभी बहुत गंभीर नहीं दिख रहा है। हमने इसकी जानकारी अधिकारियों को काफी पहले ही दे दी है, लेकिन यह स्थिति क्यों बनी है, यह अभी पता नहीं चल पाया है.

मदार दरवाजा के घरों में भी दरारें आ गई हैं।

फर्श पर लगा पत्थर भी दरक गया है और लिंटेल के बीच में दरार आ गई है।

जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ घरों में दरारें आने का मामला सामने आया है.

उन्होंने कहा, पीडब्ल्यूडी की एक टीम ने घरों का निरीक्षण किया है और सही कारण रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

कार्यपालक अभियंता लोक निर्माण विभाग अभिषेक यादव ने बताया कि प्रथम²ष्टया घरों में दरार का कारण नलकूप से पानी का रिसाव माना जा रहा है, हालांकि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement