Cracks in 25 houses in UPs Baghpat, Municipal Corporation will investigate... see photos-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 26, 2023 5:46 am
Location
Advertisement

यूपी के बागपत में 25 घरों में आई दरारें, नगर निगम करेगा जांच... देखे तस्वीरें

khaskhabar.com : गुरुवार, 12 जनवरी 2023 12:08 PM (IST)
यूपी के बागपत में 25 घरों में आई दरारें, नगर निगम करेगा जांच... देखे तस्वीरें
बागपत | उत्तराखंड के जोशीमठ में इमारतों में दरारें आने के बाद अब बागपत के कई घरों में भी दरारें आनी शुरू हो गई हैं। स्थानीय निवासियों में इसको लेकर दहशत का माहौल है। बागपत नगर निगम के अधिशासी अधिकारी राजेश राणा ने कहा, 'हम अपनी टीम भेजेंगे और जांच की जाएगी कि ऐसा क्यों हुआ।' स्थानीय लोगों के अनुसार सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई गई थी, जो अब कथित तौर पर लीक हो रही है, जिससे दरारें आ रही हैं।

बागपत के ठाकुरद्वारा क्षेत्र के घरों में दरारें और रिसाव की सूचना मिली है।

स्थानीय निवासी राजीव गुप्ता ने कहा, 3-4 दिन हो गए हैं। हमने विभाग को इसके बारे में सूचित किया है, लेकिन अभी तक कोई सहायता प्रदान नहीं की गई है।

बता दें, इस महीने की शुरूआत में 25 घरों में दरारें पड़नी शुरू हो गई थीं। कई परिवारों को निकाला गया है। कई लोगों ने अपना घर छोड़कर किराए के आवास पर रहने जाने लगे हैं।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement