Couple killed in explosion in Ayodhya house-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 2, 2023 4:34 pm
Location
Advertisement

अयोध्या स्थित घर में विस्फोट से दंपती की मौत

khaskhabar.com : सोमवार, 10 अप्रैल 2023 12:07 PM (IST)
अयोध्या स्थित घर में विस्फोट से दंपती की मौत
अयोध्या (उप्र)। अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर के पास एक घर में हुए विस्फोट में 55 वर्षीय एक व्यक्ति और उसकी पत्नी की मौत हो गई। रविवार को हुई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस अधीक्षक, शहर, मधुबन सिंह ने कहा कि दमकल की टीमों ने आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया, लेकिन घर के मालिक रमेश (55) और उषा (50) को बचाया नहीं जा सका।

उन्होंने कहा, हम विस्फोट के कारणों का पता लगा रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक रमेश दीपावली के दौरान पतंग बनाने और पटाखे बेचने का काम करता था।

शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement