Couple commits suicide over minor dispute-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 22, 2023 8:15 am
Location
Advertisement

मामूली विवाद को लेकर कपल ने की आत्महत्या

khaskhabar.com : शुक्रवार, 27 जनवरी 2023 10:35 AM (IST)
मामूली विवाद को लेकर कपल ने की आत्महत्या

कानपुर | उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक जोड़े ने मामूली विवाद को लेकर चलती ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। राज किशोर और उनकी पत्नी अंजना एक निजी कंपनी में कार्यरत थे और वे चौबेपुर पुलिस सर्कल के तहत मंधाना स्टेशन से ट्रेन से एक साथ यात्रा करते थे।

अंजना दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने गई थी और देर शाम रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इससे राज किशोर नाराज हो गए और उन्होंने उसे फटकार लगाई।

इसके बाद दंपति ने लड़ाई की और जैसे ही ट्रेन करीब आई, दोनों रेलवे ट्रैक पर जा गिरे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

देर रात तक जब वे घर नहीं लौटे तो उनकी तीन बेटियां और एक बेटा उनकी तलाश में निकले और उन्हें घटना की जानकारी हुई।

शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement