Couple arrested for running shelter home in UP without licence, 24 girls rescued Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 11, 2025 1:16 pm
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

यूपी के देवरिया में मुजफ्फरपुर जैसा कांड, बालिका गृह से छुड़ाई 24 लड़कियां

khaskhabar.com: सोमवार, 06 अगस्त 2018 1:03 PM (IST)
यूपी के देवरिया में मुजफ्फरपुर जैसा कांड, बालिका गृह से छुड़ाई 24 लड़कियां
एसपी रोहन पी कनय ने बताया कि बालिका गृह से बच के निकली बच्ची ने हमारे महिला थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई। जिसके बाद हमने पुलिस फोर्स भेजकर संस्थान पर छापेमारी करवाई। छापेमारी के दौरान 42 लड़कियों में से 24 लड़कियों क़ो छुड़ाया गया है। बाकी 18 लड़कियों की तलाश की जा रही है। संस्था की संचालक, उसके पति और बेटी क़ो गिरफ्तार कर लिया गया है। लडक़ी का कहना था की एक दीदी हैं उन्हें बड़ी मैम रात को कहीं भेजती थीं, कभी लाल गाड़ी तो कभी काली गाड़ी उनको ले जाने आती थी। जब दीदी सुबह में आती थीं तो सिर्फ रोती थीं, कुछ भी पूछने पर बताती नहीं थीं। 15 साल बड़ी जो लड़कियां थीं उन्हे कहीं भेजा जाता था और अगली सुबह वो रोते हुए वापस आती थीं। हम लोंगो से झाड़ू पोछा करवाया जाता था।

ये भी पढ़ें - इस पेड से निकल रहा है खून, जानिए पूरी कहानी

2/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement