Advertisement
मनाली होते हुए देश की सबसे अधिक ऊंचाई वाली बस सेवा फिर से शुरू
राज्य द्वारा संचालित हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस दिल्ली से अपराह्न् 3.45 बजे रवाना होती है। अगले दिन केलांग में रुकने के बाद लेह के लिए रवाना होगी।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एचआरटीसी यह विशेष बस चला रहा है।
एचआरटीसी के एक एचआरटीसी ने कहा, पर्यटकों, खासकर विदेशियों की आवाजाही दिल्ली-लेह मार्ग पर काफी अच्छी है। अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि एक यात्री केलांग और दिल्ली मार्गों के बीच ऑनलाइन बुकिंग भी प्राप्त कर सकता है। हालांकि, केलांग से लेह के टिकट काउंटर पर बेचे जाते हैं।
बस हिमाचल और लद्दाख के ठंडे रेगिस्तान में चार ऊंचे पहाड़ी दरें को पार करती है - रोहतांग दर्रा (13,050 फीट), बारालाचा दर्रा (16,020 फीट), लाचुंगला दर्रा (16,620 फीट) और तांगलांगला दर्रा (17,480 फीट)।(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
शिमला
हिमाचल प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement