Advertisement
कौशांबी में एंटी करप्शन के एक्शन से करोड़ों के भ्रष्टाचार का खुलासा : ओवरलोड वाहनों से हो रही थी वसूली
मध्य प्रदेश से कौशांबी की सीमा में प्रवेश करने वाले गिट्टी, मौरंग और मार्बल से लदे ओवरलोड वाहनों से प्रतापगढ़ सीमा तक पास कराने के नाम पर यह अवैध वसूली की जाती थी। मंगलवार को एंटी करप्शन टीम ने पश्चिमी शरीरा थाना क्षेत्र से ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर कमलेश पांडेय को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। इसी दौरान इस पूरे गैंग का खुलासा हुआ, जिससे यह पता चला कि यह भ्रष्टाचार महीने में करोड़ों रुपये का नुकसान कर रहा है।
कौशांबी सीमा से रोज़ाना सैकड़ों ओवरलोड वाहन गुजरते हैं, और प्रत्येक वाहन से पांच हजार रुपये की वसूली के चलते हर रोज़ 15 से 20 लाख रुपये से अधिक की अवैध वसूली हो रही है। इस मामले के उजागर होने के बाद एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने एसआईटी गठित की है और पूरी जांच के बाद वसूली गैंग पर कार्रवाई की बात कही है।
एसपी ने यह भी बताया कि हाईवे पर पूर्व में अवैध वसूली करने वाले पासरों पर एफआईआर दर्ज की गई है और गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है। अब इस मामले की जांच कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसे भ्रष्टाचार को रोका जा सके और सरकारी राजस्व की रक्षा की जा सके।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
कौशाम्बी
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement