Corruption in Haryana: 4 arrested for taking bribe of Rs 5.10 lakh, including outpost in-charge and patwaris-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 10, 2023 2:02 am
Location
Advertisement

हरियाणा में भ्रष्टाचारः चौकी प्रभारी और पटवारियों समेत 5.10 लाख रुपए की रिश्वत लेते 4 गिरफ्तार

khaskhabar.com : सोमवार, 20 मार्च 2023 7:06 PM (IST)
हरियाणा में भ्रष्टाचारः चौकी प्रभारी और पटवारियों समेत 5.10 लाख रुपए की रिश्वत लेते 4 गिरफ्तार
चंडीगढ़। एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वतखोरी की विभिन्न शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए 5,10,000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में 3 सरकारी कर्मचारियों और एक बिचौलिये को गिरफ्तार किया है। इनमें एक पुलिस चौकी प्रभारी सब-इंस्पेक्टर और दो पटवारी शामिल हैं।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पहले मामले में एसीबी की टीम ने दो पटवारियों को सरकार द्वारा अधिग्रहित की गई भूमि के मुआवजा राशि जारी करने के एवज में 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वर्तमान में भूमि अधिग्रहण कार्यालय अर्बन एस्टेट हिसार में कार्यरत शिव कुमार, पटवारी को 5 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी इस कार्य के लिए 20 लाख रुपए की मांग कर रहा था। वहीं भूमि अधिग्रहण कार्यालय पंचकूला में तैनात अन्य आरोपी अशोक कुमार, पटवारी की मिलीभगत सामने आने के बाद उसे भी गिरफ्तार किया है। एसीबी ने इस मामले में एचएसवीपी पंचकूला के अनुभाग अधिकारी बलराज के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
भ्रष्टाचार के एक और मामले में कार्रवाई करते हुए एसीबी ने बलदेव नगर अम्बाला में पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर समरपित और बिचैलिये अनित कुमार को आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले में शिकायतकर्ता की अग्रिम जमानत में मदद करने के एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी अनित कुमार को मौके पर ही 10 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। वह आरोपी सब इंस्पेक्टर की ओर से पैसे ले रहा था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement