Corporator marries so that his wife can take his seat-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 29, 2023 12:16 am
Location
Advertisement

पत्नी को चुनाव लड़ाने के लिए पार्षद ने समय से पहले की शादी

khaskhabar.com : गुरुवार, 08 दिसम्बर 2022 1:17 PM (IST)
पत्नी को चुनाव लड़ाने के लिए पार्षद ने समय से पहले की शादी
आयोध्या । चुनाव का महत्व जाहिर तौर पर शादी से ज्यादा है। अयोध्या में एक समाजवादी कॉरपोरेटर ने इसे साबित कर दिया है। उत्तर प्रदेश में नगरपालिका चुनावों की घोषणा के साथ ही पार्षद महेंद्र शुक्ला ने समय से पहले ही शादी कर ली, क्योंकि उनका वार्ड को महिलाओं के लिए आरक्षित घोषित कर दिया गया। हाल ही में हुए परिसीमन के बाद उनके वार्ड को अब लक्ष्मणघाट वार्ड में शामिल कर लिया गया है।

एक दिसंबर को आरक्षित वाडरें की सूची जारी हुई और उसके एक दिन बाद शुक्ला परिणय सूत्र में बंध गए।

उन्होंने कहा, "मेरी पहले से ही सगाई हो चुकी थी, हम अगले साल जनवरी में शादी करने की योजना बना रहे थे। जब लक्ष्मणघाट सीट को महिलाओं के लिए आरक्षित घोषित किया गया, तो हमने शादी करने का फैसला किया।"

उन्होंने कहा, "मैंने अपने क्षेत्र के लोगों के लिए पिछले पांच साल से कड़ी मेहनत की है और राजनीति में आगे बढ़ना चाहता हूं। इसके लिए मैंने सोचा कि अगर मेरे परिवार की कोई महिला उम्मीदवार नगर निगम का चुनाव लड़े तो बेहतर होगा और इससे बेहतर कौन होगा, मेरी पत्नी खुद?"

उत्तर प्रदेश में इस महीने के अंत में नगर निकाय चुनाव होने हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement