Corporation got two machines to crush plastic bottles, furniture, household products will be made from plastic granules… see photos-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 8:25 am
Location
Advertisement

निगम को मिली प्लास्टिक बोतलें क्रश करने वाली दो मशीनें, प्लास्टिक दाने से बनेंगे फर्नीचर, घरेलू उत्पाद…देखें तस्वीरें

khaskhabar.com : मंगलवार, 21 मार्च 2023 11:56 PM (IST)
निगम को मिली प्लास्टिक बोतलें क्रश करने वाली दो
मशीनें, प्लास्टिक दाने से बनेंगे फर्नीचर, घरेलू उत्पाद…देखें तस्वीरें
जयपुर। नगर निगम हैरिटेज को प्लास्टिक बोतलें क्रश करने की दो मशीनें मिली है। इन मशीनों से प्राप्त दानें से घरेलू उत्पाद तैयार हो सकेंगे। निगम ने इन घरेलू उत्पादों की तस्वीरें जारी की है। इससे प्लास्टिक से निजात मिल सकेगी। शहरवासियों के साथ-साथ निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिये परेशानी का सबब था। परन्तु अब इनके निस्तारण का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

हैरिटेज निगम महापौर मुनैश गुर्जर की शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने की मुहिम को देखते हुए देश के एक प्रतिष्ठित स्वयंसेवी संगठन (एनजीओ) ’’स्वावलम्बन’’ ने सीएसआर के तहत 2 प्लास्टिक बोतल क्रशिगं मशीनें हैरिटेज नगर निगम को भेंट की है। हैरिटेज महापौर मुनैश गुर्जर ने मंगलवार निगम मुख्यालय के मुख्य द्वार पर प्लास्टिक बोतल क्रशिगं मशीन को शहरवासियों को समर्पित किया। दूसरी मशीन गुर्जर के निर्देश पर जलमहल की पाल पर इन्दिरा रसोई के पास पर्यटकों के प्रतिदिन के अधिक आवागमन व हाट बाजार में आने वाले नागरिकों एवं पर्यटकों को अपनी प्लास्टिक बोतलों के निस्तारण की सहूलियत प्रदान होगी। इस मशीन को लगाने का मकसद यह है कि लोग जलमहल में लोग प्लास्टिक की बोतलें न डालें।

महापौर गुर्जर ने बताया कि यह मशीन हैरिटेज मुख्यालय के गेट के बाहर, हवामहल के टिकट काउंटर के सामने इसलिए लगाई गई है क्योंकि हवामहल में प्रतिदिन हजारों पर्यटक घूमने आते हैं। निगम मुख्यालय में सैंकड़ों नागरिक निगम संबधी कार्यों के लिए आते हैं व आजकल प्लास्टिक की बोतल में पानी लेकर चलना पर्यटकों के साथ-साथ औसत व्यक्ति की आदत में शुमार है लेकिन पानी खत्म होते ही लोग इन बोतलों को कहीं भी फेंक देते हैं जिससे कचरा फेंलता है। ऐसे में यह मशीन हवामहल धूमने आने वाले पर्यटकों व निगम में आने वाले नागरिकों के द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली बोतलों को क्रश कर सकेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/7
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement