Convocation Parade at Police Training School: New constables took oath of impartial service-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 11, 2024 6:21 pm
Location
Advertisement

पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में दीक्षांत परेड: नव आरक्षकों ने ली निष्पक्ष सेवा की शपथ

khaskhabar.com : सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 6:26 PM (IST)
पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में दीक्षांत परेड: नव आरक्षकों ने ली निष्पक्ष सेवा की शपथ
झालावाड़। पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, झालरापाटन में सोमवार को आयोजित दीक्षांत परेड समारोह में प्रशिक्षु बैच संख्या 18/24 के 234 नव आरक्षकों ने कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ली। समारोह में कोटा रेंज के महानिरीक्षक, रवि दत्त गौड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने नव प्रशिक्षुओं को जाति, धर्म, और संप्रदाय से ऊपर उठकर ईमानदारी, सजगता और साहस के साथ जनता की सेवा करने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


कमाण्डेन्ट गोपी चन्द मीणा ने बताया कि इस बैच का प्रशिक्षण 14 जनवरी, 2024 से शुरू हुआ था, जिसमें 36 सप्ताह का गहन प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान जवानों को महिलाओं, बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों और समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने पर जोर दिया गया। नव प्रशिक्षुओं को निष्पक्षता, ईमानदारी और अनुशासन के साथ कर्तव्य पालन की शिक्षा दी गई है।

समारोह में पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, उप वन संरक्षक सागर पंवार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सत्यनारायण आमेटा सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं प्रशिक्षुओं के परिजन उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement