Advertisement
धर्मांतरण मामला : धर्मांतरण के बाद बच्चों को दुबई ले जाने वाला था बद्दो

गाजियाबाद। गाजियाबाद में धर्मांतरण मामले में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक धर्मांतरण के बाद उसका मास्टरमाइंड बद्दो नाबालिगों को धर्मांतरण के बाद दुबई ले जाने वाला था। जिसके लिए उसने उन्हें वहां रहने खाने पीने और घूमने का ऑफर दिया था। पुलिस को बच्चों की ग्रुप चैटिंग में चैट की बात पता चली है। पुलिस को यह भी पता चला है कि उसने बच्चों को फ्री एयर टिकट रहने खा ले और दुबई में ही सेटल होने की बात भी बताई गई थी।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि दुबई पर बैठे कुछ कट्टरपंथी इस पूरे गिरोह में शामिल हो सकते हैं। जिनके बलबूते पर भी बद्दो ने इन नाबालिक बच्चों को दुबई जाने, वहां रहने और सेटल होने का ऑफर दिया था। बद्दो के ऑफर पर दो बच्चे दुबई जाने को तैयार भी हो गए थे। पता चला है कि फरीदाबाद में रहने वाले बच्चे ने जब इसका जिक्र अपनी मां से किया तो उसने मना कर दिया था।
बच्चों के साथ हुई बद्दो की ग्रुप चैट और पकड़े गए मौलवी और बद्दो की चैट से भी पुलिस को बहुत सारे सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस और जांच एजेंसियां हर एंगल पर जांच कर रही है।(आईएएनएस)
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि दुबई पर बैठे कुछ कट्टरपंथी इस पूरे गिरोह में शामिल हो सकते हैं। जिनके बलबूते पर भी बद्दो ने इन नाबालिक बच्चों को दुबई जाने, वहां रहने और सेटल होने का ऑफर दिया था। बद्दो के ऑफर पर दो बच्चे दुबई जाने को तैयार भी हो गए थे। पता चला है कि फरीदाबाद में रहने वाले बच्चे ने जब इसका जिक्र अपनी मां से किया तो उसने मना कर दिया था।
बच्चों के साथ हुई बद्दो की ग्रुप चैट और पकड़े गए मौलवी और बद्दो की चैट से भी पुलिस को बहुत सारे सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस और जांच एजेंसियां हर एंगल पर जांच कर रही है।(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
