Consumer banks are upset because of the holiday-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 6:52 pm
Location
Advertisement

बैंकों में छुट्टी के चलते उपभोक्ता रहे परेशान

khaskhabar.com : शनिवार, 10 दिसम्बर 2016 9:55 PM (IST)
बैंकों में छुट्टी के चलते उपभोक्ता रहे परेशान
पलवल। शनिवार को बैंकों की छुट्टी और एटीएम मशीन बंद होने के चलते उपभोक्ताओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। अब रविवार और सोमवार को भी बैंकों में अवकाश के चलते लेागों की परेशानी और बढ़ सकती है। इस परेशानी के चलते शादी वाले घरों में मायूसी अधिक छाई है और वे नकदी को लेकर अधिक परेशान है। दूसरी ओर बाजार में स्वाइप कार्ड मशीनें उपलब्ध नहीं होने के चलते उन्हें खरीदारी में भी काफी दिक्कतें आ रही है। ये तो बात थी नकदी की। लेकिन बाजार में दो हजार के नोट उपलब्ध होने के बाद उनसे सामान खरीदने जा रहे लोगों को भी निराशा ही हाथ लग रही है और व्यापारी या दुकान वाले खुल्ले पैसे लेकर आने की बात कह रहे हैं। लोगों का कहना था कि बैंकों में छुट्टी के चलते एटीएम में पूरी तरह नकदी रहनी चाहिए। जिससे लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement