Conspiracy to break the integrity of India-Harsimrat-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 29, 2023 3:34 am
Location
Advertisement

भारत की अखंडता को तोडऩे की साजिश-हरसिमरत

khaskhabar.com : रविवार, 18 सितम्बर 2016 8:21 PM (IST)
भारत की अखंडता को तोडऩे की साजिश-हरसिमरत
बठिंडा। उड़ी आतंकवादी हमले की निंदा करते हुये केन्द्रीय फूड प्रोसैसिंग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहाकि सीमा पार से भारत की एकता व अखंडता को तोडऩे के लिये घटिया साजिशें रची जा रही हैं जिसके विरूद्ध विश्व के देशों को दबाव बना कर आतंकवाद विरोधी संदेश देना चाहिये।

वह आज माडल टाउन बठिंडा के कम्युनिटी सैंटर में आयोजित जनसभा में साईट एंड सर्विस योजना अधीन 235 लोगों को अलाटमैंट पत्र बांटने आई थीं। पत्रकारों के सवाल के उत्तर में कहाकि यह बहुत घिनौनी हरकत है। इसकी जितनी निंदा की जाये वह कम है। उन्होंने कहाकि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व में पंजाब सरकार जन कल्याण की योजनायें चला रही है। जनता से किये वादे पूरे किये जा रहे हैं। इस अवसर पर बठिंडा के विधायक सरूप सिंगला, नगर निगम के मेयर बलवंत राय नाथ, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन दियाल सिंह सोढ़ी व बड़ी संख्या में निगम पार्षद व अकाली वर्कर उपस्थित थे।

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement