Congress thinking is limited to discrimination and looting - Dushyant Chautala-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 11, 2024 6:48 pm
Location
Advertisement

भेदभाव करने और लूट मचाने तक सीमित है कांग्रेस की सोच - दुष्यंत चौटाला

khaskhabar.com : सोमवार, 23 सितम्बर 2024 7:01 PM (IST)
भेदभाव करने और लूट मचाने तक सीमित है कांग्रेस की सोच - दुष्यंत चौटाला
चरखी दादरी। पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि हरियाणा में कांग्रेस ने अपने 10 साल के शासन में किसानों की जमीन लूटने व भेदभाव करने का काम किया था और अब भी कांग्रेसी लूट और भेदभाव करने की सोच के साथ जनता से वोट मांग रहे है।

उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के जीजा सिर्फ रोहतक-झज्जर की सरकार बनाने का भाषण देते है, कांग्रेस उम्मीदवार शमशेर सिंह गोगी सरकार में आने पर पहले अपना घर भरने की बात करते है।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेसियों की सोच लूट मचाने और जनता के साथ भेदभाव करने की है और जनता अच्छे से कांग्रेस की नीतियों से वाकिफ है। पूर्व डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर शायराना अंदाज में कहा कि बस रोहतक-झज्जर की सरकार, बाकी हरियाणा इनके लिए बेकार, वही का विकास, बस वही रोजगार, अब एक और दामाद हो गया तैयार।
दादरी में जेजेपी-एएसपी उम्मीदवार राजदीप फोगाट के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है और इसमें हरियाणा की जनता जेजेपी-एएसपी गठबंधन के साथ है।
उन्होंने कहा कि सरकार की हिस्सेदारी के दौरान जेजेपी ने हर क्षेत्र और हर वर्ग के लिए बिना भेदभाव के विकास कार्य करके दिखाए थे और जनता जेजेपी के जनहितैषी कार्यों पर अपनी मुहर लगाएगी। विभिन्न गांवों में पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में जेजेपी-एएसपी का गठबंधन युवा जोश के साथ चुनावी मैदान में है। उन्होंने कहाकि जनता हरियाणा में बदलाव और तरक्की के लिए युवा नेतृत्व की सरकार चाहते है और जेजेपी-एएसपी गठबंधन उस पर पूरा खरा उतर रहा है।
दुष्यंत चौटाला ने जनता को विश्वास दिलाया कि युवा सोच वाला जेजेपी-एएसपी का गठबंधन हरियाणा में गरीब, किसान, कमेरे वर्ग को मजबूती देगा और जनता गठबंधन उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा भेजकर अपनी तरक्की पर लगे ताले को जेजेपी की चाबी से खोले।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement