Congress remembers Hindutva as soon as elections come: Deepti Kiran Maheshwari-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 16, 2024 6:48 am
Location
Advertisement

चुनाव आते ही कांग्रेस को आती है हिंदुत्व की याद : दीप्ति किरण माहेश्वरी

khaskhabar.com : मंगलवार, 06 जून 2023 07:41 AM (IST)
चुनाव आते ही कांग्रेस को आती है हिंदुत्व की याद : दीप्ति किरण माहेश्वरी
राजसमंद। विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहाकि जब कांग्रेस नेता हिंदू हितैषी होने का ढोंग करें तो समझ लें कि चुनावी मौसम आ गया है। हर समय तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस चुनाव का समय नजदीक आते ही हिंदू समाज को भ्रमित करने के लिए मंदिरों की परिक्रमा शुरू कर देती है। राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने 4 सालों तक सरकारी नियंत्रण के मंदिरों की कोई सुध नहीं ली। अब चुनाव नजदीक आते ही मंदिरों के रंग रोगन का ढिंढोरा पीट रही है।

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि राजस्थान की जनता पिछले 4 सालों में हिंदुओं पर किए गए अत्याचार को भूल नहीं सकती। अलवर और थानागाजी में प्राचीन हिंदू मंदिरों पर बुलडोजर चलाए गए। हिंदू त्योहारों और पर्वों पर धारा 144 लगाकर हिंदुओं का उत्पीड़न किया गया। सांप्रदायिक दंगों में निर्दोष हिंदुओं पर झूठे अभियोग लगाकर प्रताड़ित किया गया। कोट के ऊपर जनेऊ पहन कर प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस के पाखंड को जनता समझ रही है।
नाथद्वारा मंदिर की धार्मिक निधि के करोड़ों रुपए राजस्थान सरकार ने विद्यालय भवन एवं अन्य सरकारी योजनाओं में लगा दिए। किंतु मंदिर की आय का एक रुपया भी हिंदू धर्म के प्रचार-प्रसार पर खर्च नहीं किया गया।
मंगलवार को वणाई आश्रम में लाभार्थी संवाद सम्मेलनः
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने बताया कि मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे वणाई आश्रम में लाभार्थी संवाद सम्मेलन किया जा रहा है। सम्मेलन के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री राजस्थान के प्रभारी सांसद अरुण सिंह होंगे। भारतीय जनता पार्टी सरकारी योजनाओं से लाभ पाने वाले व्यक्तियों के सम्मान और सुविधा का पूरा ध्यान रखती है‌।
भारत सरकार की योजनाओं से देश के 80 करोड़ से अधिक व्यक्तियों को सीधा लाभ मिल रहा है। किंतु इसके लिए भारत सरकार ने शिविर लगाकर लाभार्थियों को घंटों लाइन में लगने के लिए मजबूर नहीं किया। लाभार्थियों को ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी गई और घर बैठे लाभ पहुंचाएं गए।
राजस्थान सरकार इलेक्ट्रॉनिक शासन के युग में शिविर लगाकर लाभार्थियों को भरी गर्मी में घंटों लाइन लगाने के लिए विवश कर रही है। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने पड़ासली और केलवा में कई मांगलिक समारोह में भाग लिया एवं परिजनों को शुभकामनाएं दी। वे क्षेत्र के शोक संतप्त परिवारों की बैठकों में गई और शोक प्रकट किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement