Congress protest against irregularities in contract recruitment in Medical College Dausa-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Feb 7, 2025 4:59 am
Location
Advertisement

मेडिकल कॉलेज दौसा में संविदा भर्ती में गड़बड़ी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

khaskhabar.com : सोमवार, 20 जनवरी 2025 2:04 PM (IST)
मेडिकल कॉलेज दौसा में संविदा भर्ती में गड़बड़ी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
भ्रष्टाचार के आरोप, भर्ती निरस्त करने की मांग


दौसा। मेडिकल कॉलेज में संविदा कर्मियों की भर्ती में हुई धांधली को लेकर सोमवार को कांग्रेस पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन और ठेकेदार एजेंसी पर मिलीभगत और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेताओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर भर्ती को निरस्त करने और नियमानुसार प्रक्रिया चलाने की मांग की।

विधायक डीसी बैरवा ने आरोप लगाया कि मेडिकल कॉलेज दौसा में संविदा पर भर्ती करते समय योग्यता और मैरिट को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया। उन्होंने कहा कि जब इस मुद्दे को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन से संपर्क किया गया, तो कोई ठोस जवाब नहीं मिला। यह बेरोजगार युवाओं के लिए अन्यायपूर्ण है।

प्रधान प्रहलाद मीणा ने कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया में उन युवाओं को प्राथमिकता मिलनी चाहिए थी, जिन्होंने कोरोना महामारी के समय सीमित मेहनताने पर अपनी जान जोखिम में डालकर काम किया। ऐसे युवाओं को योग्यता और अनुभव के आधार पर मौका देना चाहिए था।

नगर अध्यक्ष घनश्याम भांडारेज ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता का अभाव है। कई योग्य बेरोजगार युवाओं के आवेदन स्वीकार तक नहीं किए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन और ठेकेदार एजेंसी के बीच मिलीभगत से भ्रष्टाचार की बू आ रही है।
ज्ञापन में मांगें

कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन में यह मांग की : भर्ती प्रक्रिया को तुरंत निरस्त किया जाए। नई भर्ती नियमानुसार योग्यता और मैरिट के आधार पर की जाए। कोरोना काल में सेवा देने वाले योग्य युवाओं को प्राथमिकता दी जाए।

इस विरोध प्रदर्शन में महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष रुक्मणी गुप्ता, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हेमराज अवाना, नरेंद्र जैमन, उमाशंकर बनियाना, और शीतल चौबे समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे।

कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। वहीं, बेरोजगार युवाओं ने भी इस मुद्दे को लेकर आक्रोश जताया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement