Congress observer in Udaipur makes a major statement : Gaurav Vallabh was part of the BJP sleeper cell, giving him the ticket was a mistake.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 17, 2025 6:39 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

उदयपुर में कांग्रेस ऑब्जर्वर का बड़ा बयान : गौरव वल्लभ बीजेपी के स्लीपर सेल का हिस्सा थे, टिकट देना गलती थी

khaskhabar.com: सोमवार, 06 अक्टूबर 2025 3:11 PM (IST)
उदयपुर में कांग्रेस ऑब्जर्वर का बड़ा बयान : गौरव वल्लभ बीजेपी के स्लीपर सेल का हिस्सा थे, टिकट देना गलती थी
उदयपुर। महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री और कांग्रेस ऑब्जर्वर यशोमती ठाकुर ने सोमवार को उदयपुर के आनंद भवन होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कांग्रेस ने उदयपुर से प्रो. गौरव वल्लभ को टिकट देकर गलती की। उनका कहना था कि गौरव वल्लभ भाजपा का स्लीपर सेल का हिस्सा थे और पार्टी में घुसकर काम कर रहे थे। ठाकुर ने स्पष्ट किया, "उनको बाहर निकाल दिया गया। उनको टिकट नहीं देना था, लेकिन गलती से दिया गया। अब कांग्रेस उस गलती को सुधारना चाहती है।" इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान और राजस्थान के जिलाध्यक्ष तय करने की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी। ठाकुर ने कहा कि वह उदयपुर शहर और देहात के लिए छह-छह नाम कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की राय के आधार पर आलाकमान को भेजेंगी।
उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी पिछली गलतियों को दोहराने से बचने के लिए पूरी सावधानी बरतेगी और अध्यक्ष सक्रिय और काम करने वाला होना चाहिए। इसके लिए सभी स्तरों पर संगठन और कार्यकर्ताओं से संवाद किया जाएगा और उनकी भावनाओं को समझा जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement