Congress MLAs to protest in Tamil Nadu Assembly for 24 hours-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 6:38 pm
Location
Advertisement

कांग्रेस विधायक तमिलनाडु विधानसभा में 24 घंटे तक करेंगे विरोध प्रदर्शन

khaskhabar.com : रविवार, 26 मार्च 2023 4:43 PM (IST)
कांग्रेस विधायक तमिलनाडु विधानसभा में 24 घंटे तक करेंगे विरोध प्रदर्शन
चेन्नई। तमिलनाडु कांग्रेस के विधायक राहुल गांधी को संसद से अयोग्य ठहराए जाने की निंदा के लिए सोमवार को विधानसभा में धरना देंगे। विरोध 24 घंटे तक जारी रहेगा और मंगलवार सुबह समाप्त होगा। कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र की हत्या के विरोध में विधानसभा में एक विशेष प्रस्ताव भी लाएगी।

इसकी घोषणा कांग्रेस विधायक दल के नेता सेल्वापेरिथुंगई ने रविवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान की। उन्होंने कहा कि सदन में चल रहे बजट सत्र में भाग लेने के दौरान विधायक काले रंग की पोशाक पहनेंगे।

उन्होंने कहा, हम विपक्ष की एकता दिखाने के लिए रात भर सदन में रहकर 'स्टैंड विद राहुल गांधी' की तख्तियां लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे।

इस बीच, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रीपेरंबदूर में दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मारक के सामने भूख हड़ताल की।

कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की और केंद्र सरकार से राहुल गांधी के खिलाफ मामला वापस लेने की मांग की।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement