Congress launches propaganda campaign start with five assembly constituencies of Sirmaur from today-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:08 pm
Location
Advertisement

कांग्रेस ने शुरू किया प्रचार प्रसार, आज से सिरमौर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों से हुई शुरूआत

khaskhabar.com : सोमवार, 17 जुलाई 2017 1:20 PM (IST)
कांग्रेस ने शुरू किया प्रचार प्रसार, आज से सिरमौर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों से हुई शुरूआत
नाहन। वर्तमान सरकार की साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाने के दृष्टिगत जिला सिरमौर में सोमवार से विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अतंर्गत ज़िला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में फोकस मीडिया के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।



उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया ने बताया कि इस विशेष प्रचार अभियान के अतंर्गत पांच सांस्कृतिक दलों को अनुबंधित किया गया है, जिनके द्वारा ज़िला की सभी ग्राम पंचायतों में गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सरकार की उपलब्धियों व कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जाएगी।


इस अभियान के अतंर्गत सोमवार को छोगटाली व दीदग, भलोना व खालाक्यार, टाली भुज्जल व माटल बखोग, 18 जुलाई को भूईरा व शलाणा, पराड़ा व पनार, जामू कोटी व भाटगढ़, कोटी पधोग व देवठी मझगांव, 19 जुलाई को कोठिया जाजर व ठोड़ निवाड़, माजरा व पातलियों, कोटीधीमान व जरग, कोटला बांगी व नई नेटी, 20 जुलाई को नेहर पाब व डिम्बर, पलहोड़ी व नवादा, खूड द्राबिल व बाऊनल काकोग, शिलांजी व थैना बसोतरी, 21 जुलाई को काथली भरण व टिक्कर, मुगलवाला करतारपुर व गोरखुवाला, माईना घडेल व रजाणा, करगाणु व सैर जगास, 22 जुलाई को दाहन व बोहल टालिया, डोबरी सालवाला व मानपुर देवड़ा, दानाघाटो व गनोग, नेहर स्वार व ददाहु, 23 जुलाई को भाणत व नेरी कोटली, भगाणी व बढ़ाणा, रेडली व संगडाह, नेहर स्वार व ददाहु, 4 जुलाई को राणाघाट व हाब्बन, हरीपुर खोल व कुन्जा, अन्धेरी व लुधियाना, सैन की सैर व नेहली धीडा, 25 जुलाई को शाया-सनौरा, नेहरटी बघोट, अमरकोट, राजपुर, रणफुआ, सताहन, कटाह शीतला, नेहली धीडा, 26 जुलाई को जदोल टपरोली, डिब्बर, अम्बोया, बनौर, सांगना, ब्योग टटवा, कोटला मोलर व बगड़, 27 जुलाई को नारग व कोटला पंजोला, डान्डा, भजौन, टिक्करी डसाकना, गेहल, पंजाहल, थाना कसोगा, 28 जुलाई को डिलमन, नैनाटिक्कर, शिवपुर, रामपुर भारपुर, बढोल, दिवड़ी खड़ाहां, धगेड़ा, चाकली, 29 जुलाई को सदनाघाट, बागपशोग, फुलपुर व जामनी वाला, बढोल व दिवड़ी खड़ाहां, सूरला, देवका पूडला, 30 जुलाई को सिरमौरी मन्दिर, महलोग लालटिक्कर, भाटांवाली, सैनवाला मुबारिकपुर, शिलवाड़ा शिवपुर, सैंज, रामाधौण, नाहन, 31 जुलाई को शाडिया, बजगा, अजौली, कुन्डियों, घण्डुरी, देवना, बनकला, सतीवाला में कार्यक्रम होंगे।



इसी प्रकार 1 अगस्त, 2017 को वासनी, चमेंजी, ब्यास, कठवाड़, देवामानल, भराड़ी, मातर, विक्रमबाग, 2 अगस्त को लाना भल्टा, नैरी नावण, कोड़गा, पिपलीवाला, नौहराधार, चौक्कर, आमवाला सैनवाला, बिरला, 3 अगस्त को सराहां, बनाह धिन्नी, मालगी, नघेता, शामरा, भाटन भुजौंड, सलानी कटोला, बर्मा पापड़ी, 4 अगस्त को धार टिक्करी, टिक्करी कुठार, टारू डाण्डा आन्ज, भनेत हल्दवाड़ी, लाना पालर, लाना चेता, कौलावाला भूड, पालियों, 5 अगस्त को बागथन, मानगढ, भरोग भनेडी, खोदरी, भूटली मानल, गवाही, त्रिलोकपुर, क्यारी, 6 अगस्त को डिग्गर किन्नर व लानाबांका, बोकाला पाब, शिवा, सैर तन्दुला, कालाअंब व देवनी, 7 अगस्त को जयहर, बनेठी, बहराल, निहालगढ, कौलर, धौलाकुंआ, 8 अगस्त को पुरूवाला, पडदुनी, 9 अगस्त को काण्डों कांसर व माधाना, 10 अगस्त को मिश्रवाला व सखौली, 11 अगस्त को बद्रीपुर सतौन, 12 अगस्त को चांदनी व पोका, 13 अगस्त को छछेती व कमरउ, 14 अगस्त को बड़वास व काण्डों च्योग, 15 दुगाना, शरली मानपुर, 16 अगस्त को शावगा व शिल्ला, 17 अगस्त को जामना व ठोठा जाखल, 18 अगस्त को टटियाणाा, कान्टी मश्वा में कार्यक्रम होंगे तथा प्रचार सामग्री भी वितरित की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement