Congress candidate Subhash Dhatwalia filed nomination-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 11:57 am
Location
Advertisement

कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष ढटवालिया ने भरा नामांकन

khaskhabar.com : मंगलवार, 14 मई 2024 7:28 PM (IST)
कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष ढटवालिया ने भरा नामांकन
-विशाल शर्मा ने आजाद प्रत्याशी के रूप में भरा नामांकन


हमीरपुर।
विधानसभा क्षेत्र बड़सर में कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष ढटवालिया ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा भी उपस्थित थे। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बड़सर में जनसभा भी आयोजित की गई। हालांकि नामांकन पत्र दाखिल करने का समय 12.30 बजे का था लेकिन मुख्यमंत्री अढाई घंटे लेट आए जिसकी वजह से 2.30 बजे नामांकन दाखिल किया गया। इसके अलावा युंका नेता ने भी आजाद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भर दिया है । मंगलवार के दिन बड़सर विधानसभा में कांग्रेस से बागी होकर यूंका नेता विशाल शर्मा ने भी अपना नामांकन अपने समर्थकों के साथ भरा। विशाल शर्मा ढोल नगाड़ों की थाप पर निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने अपना नामांकन भरा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement