concludes of Bhagwat Katha -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 3, 2023 5:14 pm
Location
Advertisement

हवन एवं पूर्णाहुति के साथ भागवत कथा का समापन

khaskhabar.com : मंगलवार, 17 जनवरी 2017 9:06 PM (IST)
हवन एवं पूर्णाहुति के साथ भागवत कथा का समापन
प्रतापगढ़। शहर के निकटवर्ती गांव अमलावद मेंचल रही संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा मंगलवार को हवन एवं पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुई। गादोला के कथा वाचक पंडित निरंजन शर्मा द्वारा रोजाना कथा का वाचन किया जा रहा था। आसपास के गांवों से हजारों लोग रोजाना कथा श्रवण करने पहुंच रहे थे। कथा के अंतिम दिन धार्मिक भजनों पर श्रोता जमकर झूमे एवं धर्म का लाभ लिया। पंडित शर्मा ने कथा में कहा कि गुरू के बिना भगवान की प्राप्ति नहीं हो सकती है, संसार में एक गुरू ही है, जो इंसान को धर्म के मार्ग पर चलाना सिखाता है। गुरू सुमिरन ध्यान एवं भजन के माध्यम से मोक्ष की राह बताते हैं, लेकिन हम सांसारिक कार्यों में उलझे रहते हैं और भगवान का ध्यान नहीं कर पाते हंै। कथा के अंतिम दिन प्रसादी का वितरण किया गया। इसमें अमलावद, बगवास, मालीखेड़ा, बमोतर सहित कई गांवों से श्रद्धालु कथा श्रवण करने पहुंचे।

[@ अजब-गजबः नमक के दाने पर पेंटिंग का रिकार्ड]

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement