Advertisement
यमुनानगर में कमेटी की महिला ने की आत्महत्या, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
मृतका के बेटे वरुण ने बताया कि आज सुबह लगभग छह बजे उनकी मां उल्टियां करने लगीं। उन्हें तुरंत इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। वरुण ने बताया कि उनकी मां पिछले 25 वर्षों से कमेटियां डालने का काम कर रही थीं, लेकिन हाल ही में कुछ लोग उन पर कमेटी के पैसे मांगने का दबाव बना रहे थे।
वरुण ने यह भी बताया कि जगाधरी के मयंक, शिवम और ललिता बक्शी ने दस महीने पहले 28 लाख रुपये की कमेटी उठा ली थी, लेकिन वे किस्तों का भुगतान नहीं कर रहे थे। इस वजह से उसकी मां मानसिक तनाव में रहने लगी थीं।
पुलिस जांच अधिकारी सतपाल ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर जगाधरी के मयंक, शिवम और ललिता सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मृतका के पास मिले सुसाइड नोट को भी कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
यमुना नगर
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement