Advertisement
मतदान के दिन नशा और पैसे का उपयोग रोकेगी कमेटी

नवांशहर। पंजाब में आगामी विधान सभा चुनाव के दौरान
नशे और पैसो का प्रयोग कर के मतदाताओ पर अपना प्रभाव डालने की कोशिशों के
लिए पहले से ही राजनीतिक दलों से मुक़ाबले के लिए चुनाव आयोग ने कमेटी गठित कर दी है। यह कमेटी चुनाव में पैसे और नशे का उपयोग रोकेगी। इसका उल्लंघन करने वालों के ख़िलाफ़ कार्यवाही की जाएगी।
डिप्टी कमिशनर कम ज़िला चुनाव अधिकारी विपुल उज्जवल ने आज मीटिंग के दौरान कहा की ज़िला स्तर पर डिप्टी कमिशनर कम ज़िला चयन अधिकारी का नेतृत्व में बनाई गई कमिटी में एसएसपी , नारकोटिकस कंट्रोल ब्यूरो (भारत सरकार) अधिकारी , सिवल सर्जन, आमदन कर अफ़सर और सहायक आबकारी और कर कमिशनर मैंबर लिए गए हैं। सब डिविज़न स्तर पर एसडीएम का नेतृत्व में बनी कमिटी में डीएसपी , राज्य नारकोटिकस कंट्रोल ब्यूरो का अफसर , ड्रग कंट्रोलर का अफसर , आबकारी और कर विभाग का अफसर , तहसीलदार और नायब तहसीलदार और एसएचओ सदस्य है।
ज़िला स्तरीय समिति हर 15 दिन बाद और सब डिविज़न स्तरीय समिति हर हफ़्ते मीटिंग करेगी। इस दौरान उन की तरफ से अमन और कानून की स्थिति और नशे और शराब का दुरुपयोग पर की गई कार्यवाही बारे बताना होगा। मतदाताओ पर नशे और पैसो के प्रभाव को आगामी रूप में रोकनो के लिए जागरूकता फैलाने के लिए पोस्टर आदि छपवा कर बांटे जाएंगे।
पेट्रोल-डीजल के डिजिटल पेमेंट पर सोमवार रात से 0.75% छूट
डिप्टी कमिशनर कम ज़िला चुनाव अधिकारी विपुल उज्जवल ने आज मीटिंग के दौरान कहा की ज़िला स्तर पर डिप्टी कमिशनर कम ज़िला चयन अधिकारी का नेतृत्व में बनाई गई कमिटी में एसएसपी , नारकोटिकस कंट्रोल ब्यूरो (भारत सरकार) अधिकारी , सिवल सर्जन, आमदन कर अफ़सर और सहायक आबकारी और कर कमिशनर मैंबर लिए गए हैं। सब डिविज़न स्तर पर एसडीएम का नेतृत्व में बनी कमिटी में डीएसपी , राज्य नारकोटिकस कंट्रोल ब्यूरो का अफसर , ड्रग कंट्रोलर का अफसर , आबकारी और कर विभाग का अफसर , तहसीलदार और नायब तहसीलदार और एसएचओ सदस्य है।
ज़िला स्तरीय समिति हर 15 दिन बाद और सब डिविज़न स्तरीय समिति हर हफ़्ते मीटिंग करेगी। इस दौरान उन की तरफ से अमन और कानून की स्थिति और नशे और शराब का दुरुपयोग पर की गई कार्यवाही बारे बताना होगा। मतदाताओ पर नशे और पैसो के प्रभाव को आगामी रूप में रोकनो के लिए जागरूकता फैलाने के लिए पोस्टर आदि छपवा कर बांटे जाएंगे।
पेट्रोल-डीजल के डिजिटल पेमेंट पर सोमवार रात से 0.75% छूट
Advertisement
Advertisement
शहीद भगत सिंह नगर
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
