Commissionerate Prayagraj asked for details of Atiqs property, Noida Authority will search-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 8, 2024 4:23 am
Location
Advertisement

कमिश्नरेट प्रयागराज ने मांगा अतीक की संपत्ति का ब्योरा, नोएडा प्राधिकरण करेगा तलाश

khaskhabar.com : सोमवार, 20 नवम्बर 2023 7:58 PM (IST)
कमिश्नरेट प्रयागराज ने मांगा अतीक की संपत्ति का ब्योरा, नोएडा प्राधिकरण करेगा तलाश
नोएडा। उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के संपत्ति का ब्योरा अब नोएडा प्राधिकरण तलाश करेगा। कमिश्नरेट प्रयागराज ने नोएडा प्राधिकरण को एक पत्र लिखा है, जिसके मुताबिक माफिया सरगना की नोएडा में मौजूद संपत्तियों का ब्योरा जुटाने के लिए कहा गया है।


अतीक की करोड़ों की नामी-बेनामी संपत्तियां हैं। पता चला है कि इसकी और इसके परिवार के नाम कई और संपत्तियां नोएडा में भी हैं। इस संपत्ति की तलाश के लिए कमिश्नरेट प्रयागराज की ओर से नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को एक पत्र भेजा गया है।

इस पर अमल करते हुए एसीईओ संजय खत्री ने प्राधिकरण के सभी विभागों को निर्देशित किया कि सात दिनों के अंदर अतीक अहमद से जुड़ी सभी प्रापॅटी की डिटेल निकाली जाए। इस साल अप्रैल में भाई अशरफ संग अतीक के मारे जाने के बाद अतीक का परिवार इन बची हुई संपत्तियों को मैनेज करने के लिए परेशान है।

पता चला है कि पिछले कुछ समय से परिवार नोएडा की प्रॉपर्टी बेचने की फिराक में है। अतीक के बेटों के दोस्त सौदा तय कर रहे हैं। कई रिश्तेदार भी इसमें लगे हैं।

पुलिस अवैध रूप से अर्जित करोड़ों की जमीन की तलाश में है। इस क्रम में पत्र नोएडा प्राधिकरण को भेजा गया। पत्र में स्पष्ट है कि अतीक समेत कुल 9 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर 14 (आई) एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

इस क्रम में अतीक अहमद, अतीक की पत्नी शाइस्ता, अशरफ की पत्नी जैनम और अतीक के पुत्र अली, उमर, असद, एहजम और आबान की संपत्ति का विवरण तलाशने के लिए कहा गया है। एसीईओ संजय खत्री ने बताया कि नोएडा में लैंड, ग्रुप हाउसिंग, इंडस्ट्री, कमर्शियल के अधिकारी डीजीएम, एजीएम को पत्र से अवगत करा दिया गया है। विवरण मिलते ही इसकी जानकारी कमिश्नरेट प्रयागराज को दी जाएगी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement