Commission to change currency at the 11 arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 8:33 am
Location
Advertisement

कमीशन पर करेंसी बदलने वाले 11 गिरफ्तार

khaskhabar.com : मंगलवार, 17 जनवरी 2017 11:27 PM (IST)
कमीशन पर करेंसी बदलने वाले 11 गिरफ्तार
नवांशहर। नवांशहर के राहो थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कमीशन पर करंसी बदलने वाले गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक स्काॅर्पियो गाड़ी से डेढ़ लाख की पुरानी करेंसी और 11 हजार की नई करेंसी बरामद की है। देर रात को गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। राहो थाना प्रभारी संजीव कपूर ने बताया कि एएसआई मंजीत लाल की पुलिस पार्टी जाड़ला टी-प्वाइंट पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उन्हें मुखबिर ने सूचना दी कि गांव शहवाजपुर के नजदीक झाड़ियों में होशियारपुर के डीसी रोड निवासी तेजिंदर सिंह अपनी स्काॅर्पियो गाड़ी होशियारपुर के गांव काईपुर निवासी बसंत सिंह और पियाला गांव निवासी परमजीत सिंह, लुधियाना के जमालपुर रोड निवासी कुलजीत सिंह, तालापुर गांव निवासी ज्ञान सिंह, भलान गांव निवासी करनैल सिंह, श्री आनंदपुर साहिब निवासी संजीव कुमार, नवांशहर निवासी प्रदीप कुमार, नवांशहर के गांव सलोह निवासी बलविंदर कुमार, बंगा के गांव खटकड़ खुर्द निवासी दविंदर कुमार, जालंधर के बड़ा पिंड निवासी हरजीत सिंहको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर स्कार्पियो गाड़ी सहित 11 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से डेढ़ लाख की आरबीआई की ओर से बंद की गई करेंसी 500 व 1000 रुपए के नोट बरामद कर लिए। साथ ही आरोपियों से नई करंसी 11 हजार रुपए भी बरामद हुई है।

[@ फोन कर फंसाती थी गैंग, पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो गिरफ्तार ]

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement