Advertisement
नेट थिएट पर ओडीसी नृत्य के रंग

जयपुर । नेट थिएट कार्यक्रमों की श्रृंखला में ओडीसी के कलाकार गोकुल श्रीदास ने अपने नृत्य और भाव भंगिमा से श्री कृष्ण के रास को जीवंत किया ।
नेट थिएट की राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि गोकुल श्री दास ओड़िशा के भुवनेश्वर प्रसिद्ध शास्त्रीय नृतक हैं। गोकुल ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत काली मंगलाचरण से की उसके बाद गोविंद का रास और ओडिया अभिनय के माध्यम से ओडिया नृत्य की छटा बिखेरी। अपनी भाव भंगिमा का ऐसा ऐसा प्रदर्शन किया की साक्षात श्री कृष्ण आपके समक्ष नृत्य कर रहे हैं इसके रचयिता बन माली और इसके कोरियोग्राफर नृत्य गुरु दुर्गा चरण रणवीर ने की कलाकार गोकुल सिंह दास जी अपने अभिनय और भाव भंगिमाऔ का प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीता ।
कार्यक्रम का संचालन आलोक पारीक ने किया
कार्यक्रम में प्रकाश मनोज स्वामी, संपादन अमित जांगिड़, मंच व्यवस्था जितेंद्र शर्मा देवांग सोनी जीवितेश शर्मा का रहा ।
नेट थिएट की राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि गोकुल श्री दास ओड़िशा के भुवनेश्वर प्रसिद्ध शास्त्रीय नृतक हैं। गोकुल ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत काली मंगलाचरण से की उसके बाद गोविंद का रास और ओडिया अभिनय के माध्यम से ओडिया नृत्य की छटा बिखेरी। अपनी भाव भंगिमा का ऐसा ऐसा प्रदर्शन किया की साक्षात श्री कृष्ण आपके समक्ष नृत्य कर रहे हैं इसके रचयिता बन माली और इसके कोरियोग्राफर नृत्य गुरु दुर्गा चरण रणवीर ने की कलाकार गोकुल सिंह दास जी अपने अभिनय और भाव भंगिमाऔ का प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीता ।
कार्यक्रम का संचालन आलोक पारीक ने किया
कार्यक्रम में प्रकाश मनोज स्वामी, संपादन अमित जांगिड़, मंच व्यवस्था जितेंद्र शर्मा देवांग सोनी जीवितेश शर्मा का रहा ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
जयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
