Colonel Rajyavardhan Rathore met Indian soldiers and Gaurav Senani, interacted on various issues of overall upliftment-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 16, 2024 7:12 am
Location
Advertisement

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने की भारतीय सैनिकों और गौरव सेनानियों से मुलाकात, समग्र उत्थान के विभिन्न मुद्दों पर संवाद किया

khaskhabar.com : गुरुवार, 26 सितम्बर 2024 6:28 PM (IST)
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने की भारतीय सैनिकों और गौरव सेनानियों से मुलाकात, समग्र उत्थान के विभिन्न मुद्दों पर संवाद किया
जयपुर। राजस्थान सरकार में सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने भारतीय सैनिकों और गौरव सेनानियों से शिष्टाचार भेंटकर उनके समग्र उत्थान के विभिन्न मुद्दों पर संवाद किया। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने मंगलवार को ही राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे की अध्यक्षता में राजभवन में आयोजित राज्य सैनिक बोर्ड की अमलगमेटेड फंड की प्रबंधकारिणी समिति की 34वीं बैठक और राज्य सैनिक बोर्ड की 17वीं बैठक में सहभागिता की। बैठक में सशस्त्र सेनाओं में सेवारत एवं सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए अतिथिगृहों में ठहरने पर 25 प्रतिशत छूट का प्रावधान किए जाने पर सैद्धांतिक सहमति जताई है।


कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भारतीय सैनिकों और गौरव सेनानियों व उनके परिजनों को सरल, सहज तरह से मिल सके, इसके लिए हम सब कृत संकल्पित हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement