Advertisement
कर्नल राज्यवर्धन राठौर ने स्पोर्ट्स स्टार कांन्क्लेव फोकस राजस्थान-2024 में युवाओं और खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में हम सभी खेल में भारत को अग्रणी बनाने, इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और खिलाड़ियों की प्रतिभा को आगे बढ़ाने हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, मैंने खेल मंत्रालय में केंद्र और राज्य स्तर पर काम किया है, मोदी जी ने खेलों में एक revolution की शुरूआत की है। Fit India Movement और Target Olympic Podium Scheme (TOPS)ने भारतीय खेलों को एक नया standard दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणादायी नेतृत्व में आज राजस्थान समेत पूरे देश में खेल और युवा सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए जा रहे हैं।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, खेल से खिलाड़ियों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। इसके अलावा खेल इंसान के व्यक्तित्व को अनुशासित भी करता है। खेल में खेल भावना विशेष जरूरी है। देश के युवाओं ने खेल के क्षेत्र में देश का नाम विश्व पटल पर रोशन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से भी युवा करियर स्थापित कर सकते हैं। हम 2036 में भारतीय जमीन पर ओलंपिक के आयोजन की कोशिशों के लिए कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। यह बरसों पुराना सपना है और 140 करोड़ भारतीयों की इच्छा है। ओलंपिक सिर्फ खेलने के लिए ही नहीं बल्कि सीखने के लिए भी एक बड़ा मैदान है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
जयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement