Advertisement
कोटा में की छठी मंजिल से गिरने से कोचिंग छात्र मौत, हादसे का सीसीटीवी आया सामने

कोटा। शहर के जवाहर नगर थाना इलाके में देर रात को दर्दनाक हादसा हो गया। जहां पर बिल्डिंग की 6वें माले की खिड़की से एक कोचिंग छात्र नीचे गिर गया। जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में हाॅस्टल संचालक से जानकारी जुटाई। पुलिस से मिली जानकारी में सामने आया कि मृतक छात्र इशांशु भट्टाचार्य पश्चिम बंगाल का निवासी था जो कि कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। छात्र ने एक हाॅस्टल की छठी मंजिल पर कमरा ले रखा था। देर रात को छात्र अपने तीन दोस्तो के साथ बालकनी मे बैठकर मोबाइल पर गेम खेल रहा था। इस दौरान सभी दोस्त उठे और कमरे में जाने लगे तभी छात्र इंशाशु भी उठकर चप्पल पहनने लगा तो उसका संतुलन बिगड गया और वो बालकनी की खिड़की से नीचे गिर गया। वहीं पुलिस को हाॅस्टल से सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें छात्र का संतुलन बिगडने से ये हादसा सामने आया है। ऐसे में पुलिस ने मृतक छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है जिनके कोटा पहुंचने पर छात्र के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
कोटा
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
