Coach case: the inspection from CBI is correct step taken from delay-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 7:17 pm
Location
Advertisement

कोटखाई मामला: सीबीआई जांच देरी से लिया गया एक सही कदम

khaskhabar.com : शनिवार, 15 जुलाई 2017 1:06 PM (IST)
कोटखाई मामला: सीबीआई जांच देरी से लिया गया एक सही कदम
चंबा। केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने कोटखाई मामले में सीबीआई जांच के फैसले को प्रदेश सरकार का देरी से लेकिन एक सही कदम बताया है। आज हुई एक प्रेस वक्तव्य में उन्होंने कहा कि प्रदेश इतिहास में ऐसी जघन्‍य घटना सभ्‍य समाज के अन्‍त:करण को झकझोरने वाली थी। मैंने भी इस कृत्‍य की सीबीआई जांच की मांग की थी, लेकिन जनता के बढ़ते आससस व पुलिस की संदेहास्पद कार्यशैली ने आखिरकार सरकार को सही दिशा में बढ़ने पर मजबूर कर दिया है। उन्‍होंने आश्‍चर्य प्रकट किया कि केवल 12 घंटे पहले ही प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने प्रेस वक्‍तव्‍य करके इस प्रकरण को सुलझाने और ऐसे साक्ष्‍य होने का दावा किया था जो अपराधियों को सजा दिलवाने में पर्याप्‍त हैं।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले शिमला के कोटखाई में एक नाबालिग युवती से सामुहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। देर से होने वाले इस सही निर्णय पर उन्‍होंने लोगों से कानून व व्‍यवस्‍था बनाए रखने की अपील की, साथ ही केन्‍द्रीय एजेंसी पर भरोसा बनाए रखने का आग्रह किया। राज्‍य सरकार को इस प्रकरण की अन्‍वेषण में हुई त्रुटियों के लिए अधिकारियों की जिम्‍मेदारी तय करने की सलाह दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement