CM inaugurates drinking water scheme in chamba-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 17, 2024 5:02 am
Location
Advertisement

मुख्यमंत्री ने पेयजल योजना का शुभारम्भ किया

khaskhabar.com : शनिवार, 15 अप्रैल 2017 8:45 PM (IST)
मुख्यमंत्री ने पेयजल योजना का शुभारम्भ किया
चंबा। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज 13.30 करोड़ रुपये की लुडडू-यूटिप- बात पेयजल योजना का लोकार्पण किया, जिससे क्षेत्र की 5 पंचायतों के 16 गावों की 15 हजार जनसंख्या लाभान्वित होगी। उन्होंने 4.25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पुलिस के प्रशासनिक खण्ड की भी आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने 7.39 करोड़ रुपये की लागत से चम्बा-साहु सड़क के स्तरोन्ययन, क्रैस बैरियरों को चौड़ा करने की आधारशिला रखी। उन्होंने 3.27 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कैरियान-बैली सड़क की आधारशिला, 3.60 करोड़ रुपये की लागत से साहु-कुरेनाधार सड़क को पक्का करने, 1.68 करोड़ रुपये की देवीदेहरा-बकतपुर सड़क की आधारशिला रखी।

उन्होंने 1.86 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले किड़ी-बंजाल सड़क की भी आधारशिला रखी। उन्होंने चम्बा जिला के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत 94 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली मेहला-उकला सड़क की भी आधारशिला रखी। उन्होंने मेहला विकास खण्ड का भी दौरा किया। सिंह ने 3.24 करोड़ रुपये की लागत से रावी नदी पर बकानी को जोड़ने वाले बकानी पुल का भी लोकार्पण किया।

अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement